Friday, January 9, 2015

सबकी शिकायत: " धन नहीं टिकता है...!" Everyone complains, "Not able to save money"!

सबकी शिकायत: " धन नहीं टिकता है...!"
.................................................................................................
क्या कभी जानने की कोशिश की, क्यों धन नहीं टिकता है जबकि पैसा आता तो है फिर भी खर्चे उससे अचिक हो जाते है. आखिर क्यों ?

दोस्तों 10% कुंडली में "धन अधिक खर्चे के योग"
या "पैसा न टिकना के योग"
या "सिर्फ मेहनत आपकी मौज परिवार की / साथ वालो की के योग" होते है।

लेकिन 10% कुंडली ऐसी और इतनी अच्छी होती है की धन , मौज , मज़ा , ऐश होने के योग दशा के बाद भी पैसा नहीं बचता है। आखिर क्यों ? कुंडली अगर ठीक है तो अपनी आदत सुधारों। उसका कारण आज मैं आपसे शेयर कर रहा हूँ ध्यान से पढ़े और अपने में सुधार करे:

-दोस्तों अपने गुप्त अंगो को हमेशा साफ़-सुथरा रखना चाहिए। "धन" गुप्तांगो का करक शुक्र है।

-दोस्तों घर में (अंदर या सामने) गन्दा पानी जल संग्रह कर के रखना नहीं चाहिए।
इन छोटो छोटी आदतो को सुधार लो, आप हमेशा मुझे ज्योतिषाचार्य मनोज साहू जी को हमेशा याद करेंगे।

-शाम के समय सोना और भोजन करना मना है दोस्तों ।

-दोस्तों गीले पैर नहीं सोना चाहिए।

-रात में चावल, दही और सत्तू का सेवन करने से लक्ष्मी का निरादर होता है। इनका सेवन रात के भोजन में नहीं करना चाहिए।

-भोजन सदैव पूर्व या उत्तर की ओर मुख कर के करना चाहिए। संभव हो तो रसोईघर में ही बैठकर भोजन करें इससे राहु शांत होता है।

-जूते पहने हुए कभी भोजन नहीं करना चाहिए।

-सुबह कुल्ला किए बिना पानी या चाय न पीएं।

-जूठे हाथों से या पैरों से कभी गौ, ब्राह्मण तथा अग्नि का स्पर्श न करें।

-घर में देवी-देवताओं पर चढ़ाए गए फूल या हार के सूख जाने पर भी उन्हें घर में रखना नहीं चाहिए।

दोस्तों आज ही जानने की कोशिश करो आखिर क्या चीज है जो आप को नहीं करनी चाहिए वार्ना जिंदगी रुला देगी!!

Astrologer Manoj Sahu Ji (Lal Kitab Expert)
ज्योतिषाचार्य मनोज साहू जी (लाल किताब विशेषज्ञ)
Contact: 9039636706, 8656979221

You can also consult me online
ओन-लाइन सेवा उपलब्ध 

www.yourluck.in

Best Astrologer in Indore

No comments:

Post a Comment